PDF Files Ka Password Kaise Hataye: अगर आप अपनी पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फ़ाइल्स को बार–बार पासवर्ड डालकर ओपन करके परेशान है। तो ये पोस्टआपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होने वाली है। जब भी हम पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फ़ाइल्स को ओपन करते। तो हमें बार-बार इसमें पासवर्ड डालना होता है.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप आसानी से पीडीएफ में लगे पासवर्ड को Google Chrome, Android और iPhone किसी की भी मदद से हटा पाएंगे। तो आइये जानते है। – पीडीएफ फाइल का पासवर्ड कैसे हटाएं
Table of Contents
PDF Files Ka Password Kaise Hataye (Step-by-Step)
- मोबाइल फ़ोन में पासवर्ड हटाने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store या App Store से PDF Utilities App को इनस्टॉल करना होगा. इसके बाद आप उस PDF फाइल को पहले ही डाउनलोड कर लें जिसका पासवर्ड आपको हटाना है.
- PDF Utilities ऐप खोलें और उस पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Next बटन पर टैप करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप शो होगा जिसमें आप पासवर्ड डाल कर OK बटन पर टैप करें.
- इसके बाद बिना पासवर्ड वाली PDF फाइल आपको ओरिजनल फाइल के बगल में देखने को मिल जाएगी.
- इसको ओपन करके आप देख सकते है अब आपको इसमें पासवर्ड को बार बार डालने की जरूरत नहीं है।
- यह पढ़े: 10 तरीके फ्री में Bitcoin Mining के
निष्कर्ष
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से पीडीएफ फ़ाइल्स का पासवर्ड हटा सकते है। बिना किसी परेशानी के अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको ये पोस्ट हेल्पफुल लगा हो। तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सअप पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद्
Tags:
PDF Files Ka Password Kaise Hataye,How to remove password of PDF files,pdf password remove,How to Open Password Protected PDF Files,मोबाइल फ़ोन में PDF पासवर्ड कैसे हटाएं,पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फ़ाइल्स को ओपन कैसे करे,PDF पासवर्ड कैसे हटाएं,
Pingback: CapCut Download कैसे करें 2024
Pingback: Top 5 Best Highest Recharge Commission Apps