5 तरीके अपने बैंक का IFSC Code कैसे पता करें 2024 | IFSC Code Kaise Pata Kare

IFSC Code Kaise Pata Kare: अगर आप बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते हो तो आपको आईएफएससी कोड के बारे में जानकारी होगी क्योंकि पैसों की ट्रांजैक्शन के लिए बैंक अकाउंट में आईएफएससी कोड का बहुत ही इंपॉर्टेंट यूज़ है।

दुनिया में कई सारे बैंक हैं और हर एक बैंक का अलग-अलग ifsc code होता है. तो ऐसे में आज हम जानेंगे कि अपने बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता हैं ऐसे कई यूजर है जो कहीं से पैसा मंगाना चाहते हैं या फिर भेजना चाहते हैं।

आईएफएससी कोड देने पर ही आप पैसे की ट्रांजैक्शन कर सकते हो। पर ऐसा होता है की कभी-कभी हमें अपना आईएफएससी कोड पता नहीं होता है, तो ऐसे में आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं।

कि ifsc code कैसे निकले, तो मैं आपको बता दूं कि आईएफएससी कोड निकालने के कई तरीके हैं और यदि आप इस आर्टिकल को लास्ट तक देखेंगे तो आप आपने बैंक का आईएफएससी कोड निकाल पाएंगे, सबसे पहले जान लेते हैं कि आईएफसी कोड क्या है और यह कैसे काम करता है।

IFSC CODE Kya Hota Hai | आईएफएससी कोड क्या है?

भारत में बहुत सारे बैंक है, और हर एक Bank का अलग-अलग आईएफएससी कोड होता है जो भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा दिया जाता है ताकि कस्टमर उस code के जरिये से पैसा की ट्रांसक्शन करपाये।

आपको बता दूं कि यह आईएफसी कोड 11 डिजिट का होता है, जो लेटर और नंबर को मिलकर बना होता है। जिसमें पहले 4 अंक बैंक नाम से शुरू होते है और पांचवा अंक जो 0 से शुरू होता है इसके बाद लास्ट का 6 अंक अल्फाबेट या न्यूमेरिक हो सकते हैं जैसे : RATN0000390, KKBK0005702

जब हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो उस समय कोड की जरूरत पड़ती है और यह कोड उस बैंक का ब्रांच लोकेशन होता है इसे हमें पता चलता है कि एक सही बैंक अकाउंट मे पैसा भेज रहे हैं या प्राप्त कर रहे है।

Bank Ka IFSC CODE Kaise Pata Kare | बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करे?

अगर आप अपने आईएफएससी कोड पता करना चाहते हो, तो ऐसे में हम आपको आईएफएससी कोड पता करने के ऐसे 5 तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं। जो की आपके लिए बहुत ही ज्यादा यूजफुल साबित हो सकते हैं।

  • ऑनलाइन IFSC Code कैसे पता करें।
  • मोबाइल ऐप से IFSC Code कैसे पता करें।
  • पासबुक से IFSC Code कैसे पता करें।
  • चेक बुक से IFSC Code कैसे पता करें।
  • बैंक ब्रांच से IFSC Code कैसे पता करें।

1. Online IFSC Code Kaise Pata Kare | ऑनलाइन आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

  • वेबसाइट से आईएफएससी कोड पता करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करके bankifsccode.com सर्च करना है।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने एक वेबसाइट ओपन होगी।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक का राज्य सिलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको सिटी को सेलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपको बैंक ब्रांच को सिलेक्ट करना है।

अब आपके सामने आपके Bank का नाम, Branch नाम, IFSC Code, और MICR Code, राज्य, जिला तथा शहर के नाम दिखाई देगे।

तो इसी तरह से आप अपने बैंक का आईएफसी कोड पता कर सकते हैं।

2. Mobile App Se IFSC Code Kaise Pata Kare | मोबाइल ऐप से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

  • अगर आप आईएफएससी कोड को ऐप से पता करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से आईएफएससी कोड ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
  • ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद आपको इसको ओपन करना है।
  • ऐप को ओपन करने के बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है। जिसे आपको भर देना है।
  • फिर आपको सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक से रिलेटेड कुछ जानकारी आ जाती है।
  • जिसमें आपका आईएफएससी कोड भी शामिल होता है।

3. Passbook Se IFSC Code Kaise Pata Kare | पासबुक से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

  • अगर आप पासबुक के जरिये अपना आईएफएससी कोड पता करना चाहते हो, तो ऐसे में आपके पास पासबुक होनी चाहिए। नहीं तो आप बैंक में जाकर अपना पासबुक लेलेंगे।
  • इसके बाद आपको पास बुक पर बैंक से रिलेटेड हर जानकारी प्रिंट मिलती है।
  • इसी के साथ यहां पर आपका आईएफएससी कोड भी प्रिंट राहत है।
  • इस तरीके से आप अपने आईएफएससी कोड को पता कर सकते हो।

4. Cheque Book Se IFSC Code Kaise Pata Kare | चेक बुक से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

  • अगर आप चेक बुक से आईएफएससी कोड पता करना चाहते हो, तो चेक बुक से कोड पता करना बहुत ही आसान है।
  • सबसे पहले आपको अपनी चेक बुक को लेना है।
  • चेक बुक में आपको ऊपर की तरफ आपका आईएफएससी कोड दिया रहता है।
  • और हर एक चेक में प्रिंट मिलता है।
  • तो इस तरह से आप अपने अकाउंट के चेक बुक से आईएफएससी कोड पता कर सकते है।

5. Bank Branch Se IFSC Code Kaise Pata Kare | बैंक ब्रांच से आईएफएससी कोड कैसे पता करें?

  • अगर आप अकाउंट नंबर के जरिये अपना आईएफएससी कोड पता करना चाहते हो, तो सबसे पहले आपको बैंक में जाकर अपना अकाउंट नंबर बताकर बैंक से आईएफएससी कोड पूछ सकते हैं।

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल से सीखा अपने बैंक अकाउंट का IFSC Code कैसे पता करें। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में आईएफएससी कोड से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं। और अगर आपको लगे कि यह आर्टिकल आप सभी के लिए यूज़फूल है तो दोस्तों के साथ शेयर कर दे।

अगर आपको लगता है, की इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप समझ में नहीं आ रहे, तो आप निचे दिए गए वीडियो को देखकर IFSC Code पता कर सकते है।

Tags:-

mobile se ifsc code kaise pata kare, online ifsc code kaise pata kare, bina bank jaye ifsc code kaise pata kare, passbook se ifsc code kaise pata kare, cheque book se ifsc code kaise pata kare, bank branch se ifsc code kaise pata kare, website se ifsc code kaise pata kare, app se ifsc code kaise pata kare,

Leave a Reply